बाबा विश्वनाथ नगरी की काशी में हर दिन हजारों पर्यटक और श्रद्धालु घूमने आते हैं। पर्यटक यहां गंगा स्नान के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन करते हैं।इसके बाद नाव से वाराणसी के अद्भुत घाटों की छटा को निहारते हैं। आप भी वाराणसी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की आएगी । 26 मार्च को काशी में आप नाव से घाटों की अद्भुत छटा को नहीं निहार सकेंगे। इस दिन वाराणसी में नाव का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। नाविकों ने इसका ऐलान किया है।आपको बता दें कि वाराणसी में नाव संचालन बंद होने का कारण आंदोलन नहीं बल्कि नाविकों के राजा निषादराज की जयंती है। इस दिन काशी में नाव का संचालन बंद कर नाविक शोभायात्रा यात्रा निकालते हैं। इसके अलावा विभिन्न आयोजन भी होते हैं। हर साल चैत्र नवरात्रि के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को निषादराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। इस बार 26 मार्च को यह पर्व मनाया जाएगा।
निषादराज जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जाएगी शोभायात्रा
शंभु सहानी ने बताया कि निषाद राज जयंती पर चितरंजन पार्क से शोभायात्रा निकलेगी। इसके अलावा शाम को निषाद राज घाट पर प्रसाद वितरण एव भंडारा का आयोजन होगा। नाविक समाज की बैठक में ये फैसला हुआ है। बता दें कि वाराणसी घूमने के साथ बनारस के अर्धचंद्राकार घाटों के दीदार के लिए पर्यटक गंगा में नौकायन करते हैं। ऐसे में यदि आप भी प्लान बना रहे हैं, तो उसमें जरूर थोड़ा बदलाव करिए नहीं तो आप घाटों की अद्भुत नजारे को गंगा की गोद से नहीं निहार सकेंगे।