पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों ने विशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस कैंट प्रधान डाकघर से निकाला गया ,जो विभिन्न मार्गो से होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचा। इस जुलूस में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी शामिल थे और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अड़े हुए थे। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांगे पूरी ना होने पर बड़े आंदोलन की बात कही। कर्मचारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर काफी आक्रोश है। हम सरकार से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द पुरानी पेंशन की बहाली की जाए।
इस जुलूस में रेलवे डाक आयकर खादी ग्राम उद्योग बोर्ड डिफरेंस जीवन बीमा के साथ-साथ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य कर्मचारी महासंघ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ कलेक्ट्रेट तहसील ब्लाक स्तर के कर्मचारी शामिल रहे।
Tags
Trending