पवित्र नवरात्र, रमजान और झूलेलाल जयंती को दृष्टिगत रखते हुए दशाश्वमेध सर्किल के तीनों थानों के संभ्रांत जनों और झूलेलाल जयंती के आयोजकों के साथ शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।आलाधिकारियों ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और शांति सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।
इस बैठक में आपसी सहमति व एक - दूसरे की बातों को सुना गया है ताकि आगे किसी भी प्रकार का समस्या उत्पन्न न हो। इस बैठक में डीसीपी काशी जोन और सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के साथ-साथ तीनों थानों के थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी भी मौजूद रहे।
Tags
Trending