पत्रकारों से मुखातिब होते हुए नरेंद्र प्रताप वर्मा ने कहा कि विगत कई वर्षो से मेयर पद के लिए जनता हित के लिए जनता द्वारा चुनाव लड़ा जा रहा हैं परन्तु यह दलगत चुनाव का अखाड़ा बनकर रह गया हैं । इसमें राष्ट्रीय राजनीतिक दल या प्रदेशीय दल अपने जनाधार के आधार पर लड़कर नम्बर वन या दो बन कर रह गया हैं।
ऐसी स्थिति में वाराणसी की जनता का हित समाप्त हो गया हैं, उसे असली उद्देश्य पर लाने के लिए मैं आगामी नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर चुनाव लड़ना चाहता हूँ, उसमें वाराणसी की जनता, बुद्धजीवियों एवं सभी का सहयोग चाहता हूँ। उन्होंने कहा कि यदि जनता का सहयोग रहा तो मैं जनता के इच्छानुसार वाराणसी को बनाने के लिए दलगत राजनिति से ऊपर उठकर सारी जनता के हित में कार्य करूँगा।
Tags
Trending