शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 9:05 बजे बाबतपुर लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहां पर उनका स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद बीपी सरोज, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक डॉ अवधेश सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, कमिश्नर कौशल राज शर्मा आदि जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा किया गया। आपको बता दें कि उनके आगमन के मद्देनजर काशी को सजाया गया है। लगभग एक दर्जन चौराहे और सड़कों को भगवा झंडा और हरे- भरे पौधें व फ़ूलों से सजाया गया है।
पीएम द्वारा कई परियोजनाओं का दिया गया सौगात
वही पहली बार वासंतिक नवरात्र के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा 1780 करोड़ रुपये की सौगात दी गई।उनमें कैंट स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक रोपवे ट्रांसपोर्ट, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स सहित कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। पीएम द्वारा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर रूद्राक्ष में तीन दिवसीय वन वर्ल्ड टीबी समिट का शुभारंभ किया गया।
ढोल- नगारे के साथ किया गया पीएम का भव्य स्वागत
वही प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बाइक रैली निकाली गई जो गिरजाघर बेनिया नई सड़क लहुराबीर होते हुए संपूर्णानंद पहुंची। सड़कों पर ढोल नगाड़े के साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम रहा और सभी प्रधानमंत्री के स्वागत में डटे रहे। वही पांच घंटे के प्रवास के दौरान पीएम द्वारा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। मंच पर पीएम के साथ राज्यपाल, सीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पाण्डेय कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, व रवीन्द्र जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री को भगवा साफा और माँ दुर्गा की प्रतिमा भेंट की गई। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की परियोजनाओं व स्वस्थ्य दृष्टि समृद्ध काशी प्रोजेक्ट के तहत मिले लाभ पर आधारित दो वीडियो फिल्म दिखाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। वही जनसभा के बाद प्रधानमंत्री सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए। करीब ढाई बजे सर्किट हाउस से पुलिस लाइन रवाना हुए। वहां से हेलिकॉप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।