श्री काशी विद्या मंदिर की बिबीहटिया एवं मच्छोदरी शाखा का वार्षिक परिमाण फल घोषित किया गया। इस अवसर पर 100 शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं व अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। विद्यार्थीओ के वर्ष भर की मेहनत रंग लाई और उन्हें इसका अच्छा फल प्राप्त हुआ। श्रेष्ठता सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक गदगद होकर विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों की सराहना करते रहे।विद्यालय के प्रबन्धक राम चरण यादव व प्रधानाचार्या किरन यादव ने सभी छात्र- छात्राओं को अंकपत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गयी। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ,अन्विता नागर, प्रतिभा शुक्ला सहित बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे।
Tags
Trending