वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से जीआरपी पुलिस ने विदेशी करेंसी पकड़ी है। पकड़े गए आरोपी ने कहा यह विदेश करेंसी मौर्या होटल के मालिक की है। पुलिस को उसके पास से 9,000 अमेरिकी डॉलर मिले हैं। कैंट स्टेशन पर पकड़े गए आरोपी और उसकी पत्नी में स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में विवाद चल रहा था। उसी समय जीआरपी ने आरोपी की तलाशी तो उसके पास से अमेरिकी डॉलर बरामद हुआ।जीआरपी प्रभारी कैंट रेलवे स्टेशन हेमंत सिंह ने बताया कि गौतम मुखर्जी नाम के व्यक्ति पटना का रहने वाला है। यह होटल मौर्य में काम करता हैं। उसे यहां एक शख्स से विदेशी करेंसी लेने के लिए भेजा गया था। वह विदेशी करेंसी लेकर वाराणसी से पटना जा रहा था। रेलवे स्टेशन के सब सर्कुलेटिंग एरिया में जब वह पहुंचा तो उसका पत्नी से विवाद हो गया.
इस दौरान जीआरपी की नजर पड़ी तो उसकी पास पहुंची। शक होने पर तलाशी में उसके पास से 9,000 अमेरिकी डॉलर मिला। इंडियन रुपए में इस विदेशी करेंसी की कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपए है। अमेरिकी डॉलर मिलने की सूचना ईडी को दी गई है। हेमंत सिंह ने बताया कि दंपत्ति के पास से कोई टिकट नहीं मिला। मामले में कार्रवाई की जा रही है।