काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चर साइंस के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और कृषि विज्ञान संस्थान के छात्र सैकड़ों की संख्या में धरने पर बैठे गए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई मंत्री पुनीत कुमार मिश्रा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंस्टीट्यूट आफ साइंस के सामने धरने पर बैठ गया है। छात्रों का एग्जाम हुआ था जिसमें कुछ छात्र फेल हो गए थे उनसे एक सप्ताह बाद एक ही दिन में तीन परीक्षाएं ले ली गई जो नियम विरुद्ध है। जबकि विश्वविद्यालय का नियम है की री एग्जाम 50 दिनों बाद लिया जाता है जिसके विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों छात्र धरने पर बैठ गए हैं।
पुनीत कुमार मिश्रा और कृषि विज्ञान संस्थान के छात्र अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा नियम विरुद्ध कार्य किया जा रहा है जो बिल्कुल ही गलत है, अगर हमारी बातें नहीं मानी गयी तो हम लोग ऐसे ही धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।