स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल के बनपुरवा शाखा का वार्षिक परीक्षाफल हुआ घोषित

 स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के बनपुरवां शाखा में  विद्यालय समूह के प्रबंधक / सचिव बाबा प्रकाशध्यानानन्द के मुख्यातिथ्य में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। वही सफल विद्यार्थियों के चेहरों पर वर्ष भर की मेहनत व परीक्षाओं के तैयारी की थकान बिल्कुल नहीं थी क्योंकि उन्हे आज वर्ष भर की मेहनत का अच्छा फल मिला था।श्रेष्ठता सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक गदगद होकर विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों की सराहना करते हुए नजर आये। वहीं कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक पहले से बेहतर परिणाम से संतुष्ट होकर लौटे।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के सचिव एवं प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने शीर्ष स्थान प्राप्त विद्यार्थी प्री-नर्सरी के आरव कुमार सिंह, एलकेजी की अनुश्री सिंह, यूकेजी की सृष्टि पाण्डेय, कक्षा 1 से कक्षा 9 तक क्रमशः आस्था यादव, शिवांश सिंह, आद्विक त्रिपाठी, अनुज कुमार सिंह, श्रीप्रकाश, अमन पटेल, अंकित सिंह, काशिका सिंह, आर्यन गौतम, तथा कक्षा ग्यारह (विज्ञान संवर्ग) की श्रेया शुक्ला, (वाणिज्य संवर्ग) के निखिल कुमार को उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र के साथ स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया ।  



इसी प्रकार उक्त कक्षाओं में द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया प्रधानाचार्य डॉ ए०के० चौबे ने कहा कि निरन्तर परिश्रम और आत्मविश्वास का कोई विकल्प नहीं है। व्यक्तित्व के विकास में ईमानदारी, सचरित्रता शीर्ष भूमिका निभाती है। वही कार्यक्रम का संचालन शारदा प्रसाद शुक्ला ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रावास अधीक्षक लेफ्टिनेंट एमएस यादव (रिटायर्ड) ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post