धर्म की नगरी काशी पूरे विश्व में हमेशा से चर्चा मे रहीं है। इसी कड़ी के बीच काशी प्रदक्षिणा दर्शनयात्रा समिति के संयोजक, यात्रा, संचालक, एवं सूचना मंत्री उमा शंकर गुप्ता नें बताया कि यहाँ काशी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा काशी तीनो खण्ड की अंतरग्रीही का कार्य हो रहा है, जिसमे लगभग सभी कार्य पूर्ण हो चुके है। तीनो अन्तरगृही मंदिरों का रंग रोगन मरम्मत, नेम प्लेट और सब मंदिरों पर क्यूआर कोड लग गया है।
उन्होंने बताया कि लगभग सारे मंदिरो पर क्यूआर कोड लग चुका है जिसको स्कैन करने पर उस जगह और मंदिर के विषय में सारी जानकारी आ जायेगी। जैसे यह मंदिर किस सन् में बना और कौन राजा इसको बनवाया आदि जानकारियाँ इसमे निहित हैं। इस क्यूआर कोड से सारी जानकारी ले सकते हैं।
Tags
Trending