वाराणसी में तीन भाइयों ने 2.25 करोड़ के गहने उधार लिए, पैसा मांगने पर दे रहे धमकी, मुकदमा दर्ज

वाराणसी के रेशम कटरा के एक आभूषण कारोबारी से तीन भाइयों ने सवा दो करोड़ रुपये के गहने उधार लिए। पैसे देने की बारी आई तो तीनों भाइयों ने कारोबारी को चेक दिया, जो बैंक में बाउंस हो गया। कारोबारी ने फिर पैसा मांगा तो उसे मारपीट कर असलहा सटाकर जन से मारने की धमकी दी गई। प्रकरण को लेकर कारोबारी की तहरीर के आधार पर कैंट थाने में अर्दली बाजार स्थित चंद्रा आभूषण के प्रोपराइटर और सगे भाई कृष्णा सिंह, आकाश सिंह और सागर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
रेशमकटरा निवासी आभूषण कारोबारी विकास सेठ के अनुसार, अर्दली बाजार स्थित चंद्रा आभूषण के प्रोपराइटर से उनका व्यावसायिक संबंध है। विगत कई वर्षों से चंद्रा आभूषण के प्रोपराइटर कृष्णा सिंह, आकाश सिंह और सागर सिंह से सोने-चांदी के लाखों रुपये मूल्य के आभूषण का क्रय-विक्रय होता चला आ रहा है। 
एलटी कॉलेज परिसर में आरोपियों ने की मारपीट
लाखों के माल का आदान-प्रदान उधारी व कच्चे बिल पर होता है। विकास ने बताया कि वह अब तक दो करोड़ 25 लाख रुपये के सोने के गहने उधार कृष्णा, आकाश और सागर को दे चुके हैं। पैसा मांगने पर उन्हें दो करोड़ रुपये का चेक दिया गया, लेकिन वह बाउंस हो गया।इसकी सूचना उन्होंने तीनों भाइयों को दी। इस पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही एलटी कॉलेज परिसर में मारापीटा और धमकाया गया। मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी भी मिली। अब अज्ञात लोगों को पीछे लगा दिया गया है। इससे वह और उनका परिवार भयभीत है।अनहोनी की आशंका से डरा है। इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकांत ने कहा कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 27 लाख के गहने लेकर नहीं दिए पैसे
इंडिया ज्वेलर्स के मार्केटिंग कर्मचारी अभिषेक चौधरी ने अर्दली बाजार स्थित चंद्रा ज्वेलर्स के मालिक प्रशांत सिंह बढ़वार के खिलाफ कैंट थाने में धमकाने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है। अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उसकी फर्म से प्रशांत सिंह बढ़वार के अधिष्ठान द्वारा लगातार गहने खरीदे जाते हैं। भुगतान भी किया जाता था। विगत पांच-छह महीने से प्रशांत सिंह बढ़वार कभी बिल देते थे या कभी बकाया लगा देते थे। अभिषेक ने कहा कि इस वजह से प्रशांत के ऊपर उनकी फर्म का 27 लाख रुपया बकाया हो गया है। बकाया पैसा मांगने पर पहले तो प्रशांत ने टालमटोल किया। अब धमका रहे हैं। इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकांत ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post