मऊ मोहम्मदाबाद गोहना के फर्नीचर दुकान पर जीएसटी संयुक्त टीम ने की छापेमारी

 


जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र में अनुसंधान शाखा आजमगढ़ संभाग और जीएसटी की संयुक्त छः सदस्य टीम के साथ मुहम्मदाबाद गोहना स्थित जमीन बरामदपुर में रोमिल फर्नीचर शोरूम में टीम ने लगभग 2 घंटे तक छापामारी की । छापेमारी कर टीम ने अभिलेखों को अपने साथ आजमगढ़ ले गयी । संयुक्त आयुक्त विजय कुमार एसआईवी आजमगढ़ विजय कुमार झा के निर्देश पर विशेष अनुसंधान शाखा संभाग के डिप्टी कमिश्नर राजनाथ तिवारी, असिस्टेंट कमिश्नर एस आई बी प्रदीप कुमार, वाणिज्य कर अधिकारी लव कुश, शशि प्रकाश श्रीवास्तव और प्रमोद कुमार ने रोमिल फर्नीचर शोरूम पहुंचकर खरीद बिक्री के स्टाक और प्रपत्र अभिलेखों का भौतिक सत्यापन किया  जांच उपरांत टीम ने सभी प्रपत्र अभिलेखों को अपने कब्जे में लेकर आजमगढ़ रवाना हो गये । अचानक रोमिल फर्नीचर के दुकान पर कार्रवाई को लेकर आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इस बाबत एसआईबी के डिप्टी कमिश्नर संभाग आजमगढ़ राजनाथ तिवारी ने बताया कि आज मोहम्दाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत रोमिल फर्नीचर की दुकान पर छापेमारी की गई है । यहां दुकान पर से रिकार्ड और अभिलेख के कागजात को संग्रहित किया गया है। दोनों का मिलान किया जाएगा। अभिलेखों की जांच के बाद जो भी कमी पाई जाएगी उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी ।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post