पत्रकारों से मुखातिब होते हुए श्री गवरजा माता उत्सव समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार बजाज ने बताया कि समाज की महिलाओं एवं कन्याओं के लिए आगामी 20 मार्च को शुभम लॉन में रंगारंग सिंधारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ,जिसमें राजस्थानी संस्कृति पंचतत्व की रंगारंग प्रस्तुति की जाएगी।
वहीं आगामी 24 मार्च को गोलघर काशी गौशाला से शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो विभिन्न मार्गो से होते हुए श्याम मंदिर पहुंचेंगे। जहां मां गणगौर का पूजन किया जाएगा। इसके बाद पूजी गई गणगौर का लक्ष्मी कुंड में विसर्जन होगा।
Tags
Trending