दुर्गा सप्तशती और रामचरितमानस का पाठ करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से दिए गए अनुदान की तर्ज पर अब आगामी भीमराव अंबेडकर जयंती को मनाने के लिए भी अनुदान मिलेगा । यह कहना है अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष डॉक्टर लालजी प्रसाद निर्मल का। दरअसल वाराणसी के सर्किट हाउस में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान अध्यक्ष ने बताया कि सभी सरकारी भवनों में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र लगाये जाएगे। इसके साथ ही साथ प्रदेश में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की ओर से पिछड़ी एवं अनुसूचित जाति जनजाति के जातिगत जनगणना का भी दबी जुबान में समर्थन किया। आगामी 14 अप्रैल को मनाये जाने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती को प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में मनाया जाएगा जिसके लिए सरकार कुछ अनुदान की व्यवस्था भी करेगी।
Tags
Trending