वाराणसी के डीएम का राहतभरा ट्वीट, बिजली उपकेंद्रों पर इन नंबरों से करें संपर्क

वाराणसी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। हड़ताल का असर अब आम जन जीवन पर भी पड़ने लगा है। वाराणसी के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे पेयजल का जबरदस्त संकट हो रहा है। बिजली गुल होने से नाराज पांडेयपुर के लोग शुक्रवार को सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करके नारेबाजी की। इसी क्रम में वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने राहत भरा ट्वीट किया है। डीएम ने ट्वीट करके लिखा- 'बिजली हड़ताल के दौरान विद्युत सब स्टेशनों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आज बिजली विभाग की हड़ताल को देखते हुए 132 के0 वी0 उपकेंद्र विद्युत राजा तालाब वाराणसी निरीक्षण कर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश। जिलाधिकारी के इस ट्वीट से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।' बता दें कि शुक्रवार को भी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने एक बयान जारी किया था जिसमें कहा गया था- '15 सब स्टेशनों में जानबूझकर दिक्कत पैदा की गई है। ऐसा करने वालों पर शनिवार से एफआईआर कराई जाएगी और उनकी गिरफ्तारी होगी। संविदाकर्मियों की मदद से फाल्ट दूर कराया जा रहा है। बिजली के चलते अभी 60 नलकूप बंद हैं। टंकियों को भरने के लिए जनरेटर की मदद ली जा रही है। जहां पेयजल संकट ज्यादा है वहां टैंकरों से पानी की आपूर्ति कराई जा रही है।' 




प्रशासनिक अधिकारियों के नाम और नंबर जारी 

जिले में बिजली कर्मिंयों ने हड़ताल पर जाने के साथ ही अपने फोन भी बंद कर दिए हैं।व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके उसके लिए जिले के बिजली उपकेंद्रों पर प्रशासनिक अधिकारियों के नाम और नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे कि आम जनता इनसे बात करके अपनी समस्या बता सकें।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post