वाराणसी में इन दिनों ब्लैक आउट का खतरा मंडरा रहा है। शहर के कई इलाकों में बीते 24 घण्टे से बिजली कटौती की समस्या से लोग हैरान और परेशान है। शहर के कई इलाकों में बीती रात घण्टो बिजली गुल रही।शुक्रवार की सुबह भी ऐसे ही हालात दिखे। हालांकि बिजली कटौती की इस आफत के बीच प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभू कुमार ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का दावा भी किया है,लेकिन ये दावें सिर्फ कागजों तक ही सीमित दिखाई दें रहे हैं। दरसअल,पिछले दिनों हुए ऊर्जा मंत्री से समझौते को पूरा नहीं होने से नाराज बिजली कर्मचारी 36 घण्टे के कार्य बहिष्कार के बाद गुरुवार रात 10 बजे से 72 घण्टे के हड़ताल पर चलें गए हैं।.हड़ताल शुरू होने के साथ ही बिजली कटौती की समस्या भी शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक, कोटवां सब स्टेशन से फुलवरिया फीडर से भोर 4 बजे से सप्लाई बंद है।वहीं औसानगंज,दारानगर,मैदागिन,लहुराबीर,चौक,अस्सी,नरिया,पांडेयपुर,महमूरगंज सहित कई क्षेत्र में बिजली गुल हैं। कर्मचारी नेता इं चंद्रशेखर चौरसिया ने बताया कि संविदाकर्मियों को रेगुलर करने के साथ खाली पड़े पदों पर भर्ती और भी कई मांगो को लेकर हमारा आंदोलन जारी है जब तक ऊर्जा मंत्री इन मांगों को पूरा नहीं कर लेते तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा।.इस आंदोलन के बीच पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभू कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो इसके लिए हेल्पलाइन नम्बर 1912 और 1800-180-5025 पर बिजली कटौती की समस्या की शिकायत दर्ज करा सकतें है।इसके अलावा कमांड सेंटर के फोन नम्बर पर भी लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकतें है।बिजली कर्मचारियों के 72 घंटे के आंदोलन के बीच नाराज कर्मचारियों ने समझौता पूर्ति यज्ञ भी किया।इस यज्ञ के जरिए 3 महीने पहले ऊर्जा मंत्री और सीएम के दूत के रूप में मौजूद अवनीश अवस्थी के साथ हुए समझौता पत्र को पूरा करने की प्रार्थना ईश्वर से की गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्युत कर्मचारी मौजूद रहें।