वाराणसी में बिजली कर्मियों के हड़ताल के चलते शहर के कई इलाकों में बिजली गुल है ऐसे में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में भी विद्युत आपूर्ति ठप रही। ऐसे में कार्यालय में कार्य पूरी तरह से बाधित रहा। आम जनता को कार्यालय से लौटना पड़ रहा है। बिजली कटौती की वजह से पानी के लिए भी लोग त्राहिमाम कर रहे हैं।
इसी कड़ी मे कई सबस्टेशन निर्बाध रूप से चल रहे है। करौंदी पावर हाउस से प्रियांशु सिंह जो संविदा कर्मचारी है ने बताया की यहां के जितने भी संविदा कर्मचारी है। उन्होंने स्वयं ही मोर्चा संभाल रखा है। उनका कहना है की सबसे पहले यहां की जनता है जिनको किसी भी तरह की परेशानी न हो इसको ध्यान में रख कर हम लोग इस तरह के हड़ताल से अलग है और हमारे संघटन ने अभी इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने का आदेश हमारे अध्यक्ष आर एस राय ने दिया है।
Tags
Trending