भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के आतिथ्य में रविवार 9 अप्रैल 2023 को लक्सा स्थित मारवाड़ी युवक संघ के सभागार में आयोजित की गई है। उक्त कार्यसमिति बैठक में 22 प्रदेशों के लगभग 150 प्रतिनिधि शामिल होगे।उक्त जानकारी देते हुए संस्था के राष्ट्रीय महासचिव रवि वर्मा ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में केंद्र सरकार के द्वारा स्वर्ण आभूषण पर लगाए गए नए नियम व कानून HUID के प्रावधान में सरलीकरण तथा धारा 412 के संशोधन पर भी होगी।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहादुर सिंह वर्मा ने कहा कि विगत दिनों स्वर्ण व्यवसायियों की मांग मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा स्वर्ण कला बोर्ड का गठन किया गया है, उसी प्रकार उत्तर प्रदेश सहित समस्त प्रदेशों में केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार से स्वर्ण कला बोर्ड की गठन को लेकर भी चर्चा मांग की जाएगी।
Tags
Trending
