काशी हिन्दू विद्यालय के एमफीथियेटर ग्राउंड में योग महोत्सव का उद्घाटन सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के कुलपति प्रो हरे राम त्रिपाठी, मुथा अशोक जैन आई पी एस पुलिस कमिश्नर वाराणसी, पद्म श्री मनोरंजन साहू विख्यात शल्य चिकित्सक पद्मश्री बाबा स्वामी शिवानंद वाराणसी ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह महोत्सव हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान के बैनर तले हार्टफुलनेस संस्थान वाराणसी श्री राम चन्द्र मिशन और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इसमें हजारों लोगों ने जिनमें महिलाएं, पुरुष, बच्चों ने बढ़ चढ़ इस महोत्सव में भाग लिया। वही हैदराबाद से पधारे हार्टफुलनेस ट्रेनर ऋषि रंजन ने हार्टफुलनेस शिथिलीकरण, तत्पश्चात यौगिक प्राणाहुति की सहायता से ध्यान का अनुभव कराया।
हार्टफुलनेस संस्थान के संस्थापक एवं ग्लोबल गाईड पदद्म भूषण कमलेश पटेल का एक विडियो दिखाया गया। हार्टफुलनेस ट्रेनर रत्नेश तिवारी ने सूक्ष्म योग के प्रदर्शन के साथ ही विभिन्न मुद्राओं का भी प्रदर्शन किया। ये मुद्राओं ब्लड प्रेशर, मधुमेह, थायराइड में बहुत ही उपयोगी है।महोत्सव का संचालन डॉ श्याम् नारायण हार्टफुलनेस ट्रेनर तथा डॉ सरिता श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
Tags
Trending
