भेलूपुर थाना क्षेत्र के शिवाला घाट पर उस समय सनसनी फैल गई जब गंगा स्नान करने आने वाले एक युवक की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक युवक बिहार के मोतिहारी का रहने वाला है। युवक का नाम प्रकाश कुमार 22 वर्षीय बताया जा रहा है। जो अपने मित्र अमन तिवारी के साथ शिवाला घाट पर सुबह 7 बजे के आसपास गंगा में स्नान करने आया था। यह दोनों दोस्त दिल्ली में काम करते थे वाराणसी घुमने आये थे ।
घाट पर मौजूद लोगों का कहना है कि युवक गंगा में स्नान कर रहे थे तभी गहरे पानी में जाने से एक युवक डूबने लगा। वहां आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे बचा नहीं सके। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय गोताखोर और जल पुलिस के मदद से उसको निकाल लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को शवगृह में रखवा दिया गया है। आगे की कार्रवाई परिजनों के आने के बाद की जाएगी।