जी-20 के मद्देनजर स्वच्छता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से निकाली गई साइकिल रैली

 वाराणसी में जी-20 की पहली बैठक इस माह आयोजित होने वाली है जिसे सफल बनाने के लिए पूरी काशी जुटी हुई है। उसी श्रृंखला में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें एनडीआरएफ उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन व उप कमांडेंट प्रेम कुमार पासवान की अगुवाई में एनडीआरफ के बचाव कर्मियों ने भारी संख्या में साइकिल रैली में जोश के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया।साइकिल रैली का शुभारंभ सुबह सर्किट हाउस से कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर द्वारा जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर किया गया और चार किलोमीटर की दूरी तय करके बेनियाबाग पार्क में इसका समापन किया गया। जहां पर सभी प्रतिभागियों को जी-20 का मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें ज़िला प्रशासन, स्कूल-कॉलेज के बच्चों एवं विभिन्न संस्थाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

इस रैली का उद्देश्य शहर को मोटर वाहनों की जगह साइकिल का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए आवाह्न करना था। जिससे शहर के प्रदूषण को कम करने में मदद मिल  सके और जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post