शिवपुर स्थित वीडीए कॉलोनी में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 113वी जयंती मनाई गई। छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को प्रस्तुत किया।
वही अनुसूचित जाति के महासचिव के पी यादव ने कहा कि हम लोगों ने आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया है।कचहरी परिसर में एक व्यक्ति ने आत्मदाह करने का किया प्रयास
वाराणसी के चौबेपुर थाना अंतर्गत एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने आज वाराणसी कचहरी परिसर में नामांकन स्थल के पास आत्मदाह करने का प्रयास किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया जिसके बाद वहां पर समीप में खड़े ही पुलिसकर्मियों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया और उसको आत्मदाह करने से रोक दिया।
व्यक्ति ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह अपने पत्नी से क्षुब्ध होकर आग लगाने का प्रयास किया । मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त लग रहे व्यक्ति को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया और अपने साथ कचहरी पुलिस चौकी ले गई ।