भांग की दुकान पर गांजा बिक्री की सूचना, पूर्व आईपीएस ने रोहनिया पुलिस से की शिकायत

वाराणसी पुलिस की मिलीभगत से भांग की दुकान में गांजा बिकने का वीडियो सोमवार सुबह वायरल हो गया। इस वीडियो में भांग की सरकारी दुकान से गाजा बिकने का खुलासा किया गया। अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने वीडियों के चौकी अखरी थाना रोहनिया क्षेत्र का बातकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। पुलिस और आबकारी पर गांजा तस्करों से मिलीभगत का आरोप लगाकर जांच की मांग की है।सोमवार सुबह अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने चौकी अखरी थाना रोहनिया की एक 1:17 मिनट की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की। इसमें भांग की सरकारी दुकान पर गांजा मिलने की बात कहते हुए पुलिस कमिश्नर वाराणसी से इसकी जांच कर समुचित कार्रवाई कराए जाने की मांग की।



अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्वीट में कहा है कि लोकल पुलिस की शह पर पुलिस चौकी से 600 मीटर पर बछाव बाजार में अरुण मिश्रा की सरकारी भांग की दुकान है। इसकी आड़ में उस दुकान पर गांजा खुलेआम बेचा जा रहा है। जिसके संचालक का अशोक जायसवाल बताया और एक व्यक्ति की खरीदारी का वीडियो भी साझा किया। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने यह सब थाने की मिलीभगत से होना बताते हुए वीडियो में बंद दुकान के अंदर से लगातार अवैध सामग्री बेचे जाने की बात कही। गांजे की बिक्री गूगल पे के इस्तेमाल और गांजे के "मस्त माल" होने जैसी बातें भी सुनी जा सकती हैं।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post