विद्युत मजदूर संगठन एवम विद्युत संविदा मजदूर संगठन, वाराणसी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता द्वितीय,बरईपुर, वाराणसी में कर्मचारियों की समस्याओं के सन्दर्भ में वार्ता किया गया।संगठन के पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी द्वितीय, बरईपुर मंगला प्रसाद द्वारा आए दिन कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जाता हैं और बार बार मानसिक उत्पीड़न करते हुए स्थानान्तरण और नौकरी से हटा देने की धमकी देते हैं जिससे कर्मचारी तनाव में कार्य करने को मजबूर हैं ।
पूर्व में भी मंगला प्रसाद, उपखण्ड अधिकारी के मनमाने व्यवहार की शिकायत उच्चाधिकारियों से किया गया जिस पर अधीक्षण अभियन्ता मण्डल वाराणसी एवम अधिशाषी अभियन्ता द्वितीय विनोद कुमार द्वारा इनको चेतवानी भी दिया गया था परंतु विगत 10 माह से इनके कार्यशैली में कोई परिवर्तन नहीं हुआ जिससे संगठन में रोष व्याप्त हो गया।संगठन के मण्डल अध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत दुर्घटना में मृत संविदा कर्मचारी के प्रति अधिकारियों की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं है।इस दौरान प्रमुख रूप से जे पी एन सिंह,संजय सिंह, विजय नारायण,उदयभान दूबे,रंजीत पटेल आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।