अस्सी घाट पर लगाए गए दो चेंजिंग रूम का हुआ उद्घाटन

असि घाट पर गंगा हरीतिमा अभियान के अग्रदूत अनिल कुमार सिंह के अगुवाई एवं प्रेरणा से एक सेट यानी दो चेजिग रुम महिला स्वाभिमान रक्षार्थ रखवाया गया। जिसमे राधेगोविन्द केजरीवाल का पूर्ण सहयोग रहा। इसके मुख्य अतिथि मंत्री दयाशंकर मिश्र ने सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की इस नेक पहल की सराहना करते हुए कहा जिस तरह से गंगा, समाज, पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु काशी मे ये सराहनीय कार्य कर रहे है उससे सभी को सीख लेनी चाहिए, काशी के आम जन को जागरुक होकर मां गंगा एवं तालाबो  सार्वजनिक स्थलो के प्रति सचेत होकर अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अमल में लाना होगा, विशिष्ट अतिथि 95 बटालियन के कमान्डेट ने जागरुकता हेतु समाज के सभी वर्गो को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड अम्बेसडर एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के अधयक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता, पर्यावरण, एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाकर आभार प्रकट किया। इस दौरान शिवदत्त दिवेदी ने ब्रम्हा वेद विद्यालय के बटुको के साथ मिलकर मंत्रोचार के साथ चेजिगं रुम को स्थापित कराया।इसके साथ ही स्वच्छ काशी, सुन्दर काशी, हरित काशी का नारा लगाकर सभी घाट के पुजारियो, नाविकों, एवं दर्शानार्थियो को जागरुक किया गया।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post