गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल बैठक कर निकाय चुनाव जीतने का गुरु मत्र दिया तो वही विधायकों और सांसदों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के नगर निकाय चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों की जीत की जिम्मेवारी सौंपी। इस दौरान आज शिवपुर विधानसभा के विधायक व कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने गणेशपुर वार्ड में भाजपा के मेयर व सभासद प्रत्याशी के साथ घर-घर संपर्क किया और केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को और योजनाओं के बारे में लोगों को बताया वही भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर जीत दिलाने की अपील की ।
इस दौरान अनिल राजभर ने कहा कि काशी की जनता ने इस बार ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का प्रण कर लिया है भारतीय जनता पार्टी कि सभासद ,मेयर और नगर पंचायत के चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज होगी।