गोदौलिया स्थित एक होटल में आगामी ईद पर्व अलविदा की नमाज अक्षय तृतीया के मद्देनजर एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक की गई। इस दौरान एसीपी दशाश्वमेध लोगों से पर्व को शांतिपूर्वक सकुशल मनाने की अपील की
बैठक में शामिल फरीद अहमद अंसारी ने कहा कि वसुदेव कुटुंबकम के मद्देनजर यह बैठक की गई है हम सभी आपसी भाईचारे सौहार्द के साथ शहर के अमन शांति का ध्यान रखते हुए त्योहार को मनाएंगे।