नगर निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को काफी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया अलग-अलग जोन में काफी संख्या में प्रत्याशी पहुंचे और नियमानुसार अपना नामांकन पत्र भरा। वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध रहे एक नामांकन स्थल पर काफी संख्या में फोर्स तैनात रही।
इसी कड़ी मे दशाश्वमेध जोन में भी भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नामांकन हुआ। जिसमें मनोज सिंह, मुन्ना लाल यादव ने नामांकन किया। पुलिस के साथ उच्च अधिकारियों ने समय समय पर पहुँच कर गाइड लाइन का पालन कराया प्रत्याशी को लेकर चार लोगों को नामांकन स्थल पर जाने की अनुमति मिली जिसे कड़ाई से पालन कराया गया।इसी कड़ी में दुर्गाकुंड जोन में भी काफी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं सपा से तुलसीपुर वार्ड से सविता सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सविता सिंह का कहना है कि महिलाओं के हित में कार्य करते हैं और निरंतर इसे ही आगे बढ़ाते हुए सभी के हित मे कार्य करेगी।
वही पुराना रामनगर से सपा से रामकुमार यादव ने नामांकन कराया। सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल भाजपा से, मनोज कुमार, अक्षयवर सिंह इत्यादि प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके साथ ही सीर गोवर्धनपुर से गीता सिंह, नगवा से रविंद्र सिंह, नेवादा से विनीत सिंह, करौंदी से श्याम भूषण शर्मा ने पर्चा दाखिल किया। वही नगर निगम भेलूपुर जोन मे 25 वार्डों के लिए हो रहे नामांकन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया। सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक प्रत्याशियों का पर्चा लिया गया। अंतिम दिन होने के कारण बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों सहित नामांकन स्थल पहुंचकर अपना नामांकन किया। नामांकन करने वाले लोगों में सभी प्रमुख पार्टियों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारो ने भी अपना पर्चा दाखिल किया।
दोपहर 2:00 बजे तक 147 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया था। पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रत्याशियों ने कहा कि उनका प्रमुख एजेंडा अपने क्षेत्र का विकास करना और जनता के लिए शुद्ध पेयजल, सीवर,गलियों व सड़को का सुन्दरीकरण करना रहेगा। सभी प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया।