प्रयागराज धुमलगंज में हुए अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ के हत्या के बाद वाराणसी में भी प्रशासन एलर्ट हो गया है। पूरे प्रदेश में जहां धारा 144 लागू कर दी गई वही काशी में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने खुद मोर्चा संभाला है। शांति व्यवस्था के लिए नगर भ्रमण कर रहे है। थानों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर ने लोगो से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान न दे शांति व्यवस्था कायम रखे। नगर में धारा 144 लागू है भीड़ भाड़ से बचे।
उन्होंने बताया कि नगर निगम का चुनाव भी है सब देखते हुए नगर में सभी थानों को निर्देशित किया गया है। पुलिस टीम समय समय पर सड़को पर निरीक्षण करते रहे ताकि शरारती तत्वों की पहचान हो सके। निरीक्षण के दौरान साथ मे डी, सी,पी,काशी जोन आर,एस, गौतम सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।
इसी कड़ी मे बीती रात अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद एक ओर जहां यूपी सरकार ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया हैं। तो वही वाराणसी में जिला प्रशासन पुलिसकर्मियों को पूरी तरह मुस्तैद रहने के आदेश दिए, जिसको लेकर वाराणसी में पुलिसकर्मियों के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से चेकिंग अभियान भी चलाया गया।वाराणसी में जी-20 के आगामी बैठक को लेकर व निकाय चुनाव के मद्देनजर नामांकन प्रक्रिया भी चल रही है, जिसको लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के लिए काफी चाक-चौबंद दिखाई पड़ रही है।