नगर निगम चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। सभी ज़ोन में पार्षद दल के प्रत्याशी पहुँच रहे है जो अपना नामांकन नियमानुसार कर रहे है। प्रत्याशियों ने बताया कि हम लोग नियम को देखते हुए बस दो चार लोग आकर नामांकन कर रहे है।
ए,सी,एम, द्वितीय अशोक कुमार यादव ने बताया कि शांति पूर्वक नामांकन चल रहा है प्रत्याशी गाइड लाइन को देखते हुए अपना कार्य करे ताकि शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराया जा सके। मतदान स्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
वही नगर निकाय चुनाव के नामांकन के आज 6वे दिन मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव ने नामांकन किया। तो वही कमेरावादी अपना दल से मेयर पद के प्रत्याशी हरीश मिश्रा बनारस वाले ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।