दशाश्वमेध स्थित प्रयाग मन्दिर में वाराणसी से बसपा के महापौर प्रत्याशी सुभाष चंद्र माझी ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि अगर काशी की जनता मौका देती है तो नगर निगम की लापरवाही पर अंकुश लगाने का कार्य करूंगा।
सड़को से गलियों तक चमकदार देखने को मिलेगा व जाम से शीघ्र लोगो को राहत दिलाने सहित अनेक योजनाएं है। जिस पर कार्य करेगे और जनता हित को ध्यान में रखा जायेगा।