प्रचंड गर्मी और धूप से सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। फल, शर्बत, पन्ना, लस्सी आदि ठंडे पेय पदार्थ से लोग थोड़ी राहत महसूस कर रहे है। वही प्रचंड गर्मी होने से सड़को पर सन्नाटा की वजह से दुकानों पर भी इसका असर पड़ रहा है दुकानदारों का कहना है कि यही हाल रहा तो स्थिति गम्भीर होगी
जब सड़को पर लोग दिखलाई ही नही देंगे तो ठंडा पेय पदार्थ कौन पियेगा दुकानदारो की चिंता बढ़ गई है दुकाने तो सज गई है लेकिन खरीददार नदारत है ऐसे मे उनकी रोजी रोटी कैसे चलेगी ।