सौंदर्य प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कठिन परिश्रम एवं दृढ़ संकल्प के साथ साथ शारीरिक एवं आत्मिक सुंदरता का होना अति आवश्यक है। बिना इसके इस प्रोफेशन में सफलता संभव नहीं है। यह विचार मल्लिका ए अवध मिसेज बनारस 2023 अवार्ड से नवाजी गई शिउली पाठक ने व्यक्त किये । वे रविंद्रपुरी स्थित एक रेस्टोरेंट में सम्मान समारोह में सम्मिलित हुयीं।
उन्होंने बताया कि मुझे शुरू से ही शिक्षा के साथ-साथ सौंदर्य प्रतियोगिता सिंगिंग एवं इस तरह की एक्टिविटी से गहरा लगाव रहा है। शिउली पाठक की यूपी मिसेज प्रतियोगिता जितने की इच्छा है।