सर्किल रोहनिया व कैन्ट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कुल 114 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ 03 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार किये गए। पुलिस आयुक्त चाराणसी के मादक पदार्थों की अवैध बिक्री/तस्करी / परिवहन एवं अपराध रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया व सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के कुशल नेतृत्व में थाना लोहता, थाना कैन्ट व थाना शिवपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर छोटी कोईरान स्थित प्रदीप मौर्या के मकान मे अवैध रूप से अधिक मात्रा में गांजा रखे जाने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थान पर दबिश देकर 03 नफर अभियुक्तगण को कुल 114 किलो 500 ग्राम नाजायज गाजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग यह गांजा जो बरामद हुआ है, को बिहार से लाए थे और सप्लाई करने वाले थे।वही कैंट थाने की पुलिस ने 20 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया