विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था: मौत बनकर टूटा जर्जर विद्युत तार, घर लौट रहे किसान ने गंवाई जान

 सैदपुर (गाजीपुर - उप्र) - बासुपुर निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र वाल कुमार उम्र लगभग 40 वर्ष अपनी पत्नी तारा देवी के साथ मोटर साइकिल से भीतरी बाजार दवा लेने जा रहे थे की भीतरी बाजार से 400 मीटर पहले मोहिसिनपुर गांव के पास सड़क के ऊपर से जा रहा विजली का तार टूट कर इनके ऊपर गिर गया जिससे  वीरेंद्र कुमार की  जल कर दर्दनाक मौत हो गई 

भाजपा एमएलसी के पुत्र संग मारपीट के आरोपी दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
यूपी के आजमगढ़ जिले में भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर के पुत्र संग मारपीट के आरोपी दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। गुरुवार शाम घटी इस घटना की जांच का जिम्मा सीओ फूलपुर को सौंपा गया है।

अहरौला थाना क्षेत्र के मक्खापुर गांव निवासी रामसूरत राजभर को भाजपा ने कुछ दिन पहले ही एमएलसी मनोनीत किया है।गुरुवार को एमएलसी के छोटे पुत्र शगुन राजभर बाइक से अपनी बहन को लेकर दवा दिलाने के लिए माहुल बाजार जा रहे थे। इसी दौरान पीछे चल रहे बाइक सवार माहुल चौकी पर तैनात दो सिपाहियों ने हार्न बजाया। जिस पर शगुन ने अपनी बाइक को किनारे लगाया।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post