उत्तर प्रदेश के नगर निगम चुनाव में भारतीय पथ विक्रेता संघ किस विचारधारा, तथा मुद्दों को लेकर पार्टीओ का समर्थन करेगा

वाराणसी।आज भारतीय पथ विक्रेता संघ ने प्रेस कांफ्रेस किया जिसमे भारतीय पथ विक्रेता संघ वाराणसी के सभी बाजार शाखाओ के अध्यक्ष/सचिव उपस्थित थे । प्रेस कांफ्रेस कार्यक्रम में भारतीय पथ विक्रेता संघ के संस्थापक/संयोजक- आशीष कुमार गुप्ता ने कहा की आगामी मई माह में होने वाले उत्तर प्रदेश के नगर निगम चुनाव में पथ विक्रेताओ की महत्वपूर्ण भूमिका रहेंगी । इसको लेकर उन्हों विस्तार पूर्वक चर्चा किया । उन्होंने सर्व प्रथम यह कहा कि मई का महिना बेहद गर्म वाला माह होगा । मतदान शत प्रतिशत पड़े संघ इसके लिए सभी बाजारो मे पथ विक्रेताओ के बीच मे जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलायेगा।तथा भारतीय पथ विक्रेता संघ तथा उससे जूड़ी शाखाये उनको मतदान करेगी जिन्होंने (1)-पथ विक्रेताओ को एलओआर(LOR) प्रमाण देने का काम किया है।

(2)-जिन्होंने स्वनिधि योजना चलाकर हम पथ विक्रेताओ को व्यापारी बनाया।

(3)- जिन्होंने कोरोना काल के महामारी में गरीबो को मुफ्त राशन देने का कार्य किया है ।

(3)जिन्होने गरीब लोगों को मुफ्त कोरोना का वैक्शिन लगवाने का कार्य किया है ।

(4)- जिन्होंने हमे हूकूलगंज वैडिंग जोन मे दूकाने दिलवाई है।

(5)-जिन्होंने गरीबो को मुफ्त आवास दिलवाया।

भारतीय पथ विक्रेता संघ उन्हे मतदान करेगा। तथा वाराणसी के पथ विक्रेताओ से मतदान करवाये गा ।

प्रेस कांफ्रेन्स कार्यक्रम में -रोशन अग्रहरि, मंगल सिंह, लक्खू सोनकर, गूड्डू चौहान, संतोष गुप्ता, केवला देवी, सीमा पांडेय,सूरज पांडेय, शिव जी चौरसिया, बबलू सोनकर, रमेश राजभर, सुनिल केशरी, शंशी भूषण, गनेश गुप्ता, सुरेश भारती, राजू  केशरी, प्रदीप  गुप्ता, गनेश चौरसिया,जमुना गुप्ता, शिव जी जायसवाल, अजय सोनकर, राजू मौर्य,संतोष सोनकर, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post