गायन विभाग संगीत एवं मंच कला संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के तृतीय सत्र में कोलकाता से पधारी प्रशिक्षक गुरु काकोली मुखर्जी ने अपनी प्रस्तुतियों में शिव वंदना, दादरा, राग मिश्र पहाड़ी में भजन, गजल की प्रस्तुति की और प्रशिक्षुओं को इसे सिखाया। साथ ही गायन की बारीकियों से परिचित कराया।
इस अवसर पर प्रोफ़ेसर शारदा वेलंकर, वीरेंद्र नाथ मिश्रा, डॉक्टर प्रेम नारायण, डॉ राम शंकर सहित 100 से भी अधिक प्रशिक्षुओं ने कार्यशाला में संगीत की बारीकियों को सीखा।