वाराणसी में अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मारवाड़ी में युवक संघ उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ एवं जिला इकाई वाराणसी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभन्न जिलों से आये स्वर्णकार बन्धुओ ने अपनी अपनी समस्याओं को विस्तार से रखा। व्यापार में आ रहे व्यवधान के निस्तारण पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथियो का जोर दार स्वागत किया गया। सरकार से लोगो ने आ रही समस्याओं से अवगत कराने की बात कही। इस दौरान प्रमुख रूप से रवि सर्राफ,राहुल बर्मा,सत्यशील सिंह,कमल सिंह,किशोर सेठ,श्याम सुंदर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।
Tags
Trending