वाराणसी में पौराणिक संदर्भ के काशी तीर्थो की परिक्रमा के तहत "तीर्थाटन" की शुरुआत की गयी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में काशी के युवा एवं प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। यह यात्रा वाराणसी के अस्सी क्षेत्र से शुरू होकर मैदानी क्षेत्र में समाप्त हुई। इस यात्रा के अंतर्गत आने वाले कुल 27 मंदिरों में भजन कीर्तन के साथ लोगों ने दर्शन पूजन किया एवं मंदिरों के मान्यता और इतिहास को जाना।
काशी की गलियों में आज सुबह सुबह सुंदर भजन सुनाई दे रहा था। यात्रा में शामिल लोग प्रभु राम का कीर्तन और भगवान शिव के भजन करते हाथों में झाल-मजीरा लेकर गलियों में घुमते दिखे। काशी कथा न्यास एवं अंतर्राष्ट्रीय घाट वॉक विश्वविद्यालय के तत्वाधान में तीर्थाटन की शुरुआत की गई।
Tags
Trending