भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के आत्महत्या प्रकरण में आरोपी गायक समर सिंह को शनिवार को 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। शाम करीब 5:30 बजे रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेशी के बाद बाहर निकले समर सिंह पर कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की के बीच हमले की भी कोशिश की। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में उसे जिला जेल पहुंचा दिया।
इस बीच पुलिस ने समर सिंह की 72 घंटे की कस्टडी रिमांड के लिए आवेदन दिया है। इस पर 10 अप्रैल को सुनवाई होगी। वही समर सिंह की ओर से शनिवार को ही पेश जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी।