संजय गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने वाले बनारस के युवा पर वरुण गांधी ने ठोका मानहानि का केस

पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने कोर्ट परिसर पहुंचकर पिता संजय गांधी के खिलाफ ट्विटर पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में एक युवक के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। वरुण गांधी ने न्यायालय से निकलते समय मीडिया से बातचीत की और कहा कि मामला न्यायालय में है, इसलिए मैं ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहता। सांसद वरुण गांधी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने लोकसभा क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे थे।शनिवार को दोपहर के वक्त अचानक सांसद वरुण गांधी अपने अधिवक्ताओं की टीम के साथ पीलीभीत के न्यायालय परिसर में पहुंचे। जहां एसीजेएम अभिनव तिवारी के कोर्ट में पहुंचकर सांसद वरुण गांधी ने अधिवक्ताओं के साथ बनारस के रहने वाले विवेक पांडे के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया। न्यायालय में करीब 20 मिनट बिताने के बाद सांसद वरुण गांधी बाहर निकले और मीडिया से बातचीत भी की। वरुण गांधी ने कहा कि मैं अपने पिता के सम्मान के लिए हरदम तत्पर खड़ा हूं। एक युवक द्वारा मेरे पिता से जुड़ी कुछ टिप्पणी की गई थी, जिसमें मैंने मानहानि का केस किया है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए मैं ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहता।


न्यायालय में रही भारी सुरक्षा


सांसद वरुण गांधी के कोर्ट में पहुंचने की सूचना पहले से ही प्रशासनिक अमले को मिल गई थी। ऐसे में पीलीभीत के सदर एसडीएम देवेंद्र सिंह और सीओ सिटी अंशु जैन भारी पुलिस फोर्स के साथ पहले से ही कोर्ट में मौजूद थी। वहीं सांसद वरुण गांधी के न्यायालय में पहुंचने से पहले उनके अधिवक्ताओं की टीम भी तैयार थी। सांसद वरुण गांधी न्यायालय में मानहानि का वाद दायर करने के बाद अपने समर्थकों के साथ फिर से क्षेत्र में जनसभाएं करने निकल गए। सांसद वरुण गांधी ने पीलीभीत के ललौलीखेड़ा इलाके में तमाम गांव में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान वरुण गांधी ने ईमानदारी से राजनीति करने की बात भी जनता के बीच कही। वरुण गांधी ने जन सभाओं के दौरान फरियाद लेकर आए तमाम फरियादियों की शिकायतें भी सुनी और अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण के निर्देश जारी किए।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post