अतीक अहमद और अशरफ अहमद हत्याकांड के आरोपी तीनों शूटरों को उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तार किए गए शूटरों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन उस वक्त पुलिस फायरिंग में शूटर लवलेश तिवारी को गोली लग गई थी. सूत्रों के अनुसार लवलेश तिवारी को घटना स्थल पर ही क्रास फायरिंग के दौरान गोली लगी थी. जिसके बाद जिसके बाद अब उसे प्रयागराज के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हालांकि अभी उसकी हालात क्या है, इसको लेकर कोई अधिकारिक खबर सामने नहीं आई है. जबकि सूत्रों की मानें तो सूटर को प्रयागराज स्थित स्वरुपरानी अस्पताल में रखा गया है. इसी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. दूसरी ओर लवलेश तिवारी को लेकर उसके पिता और भाई की प्रतिक्रिया आई है.