माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से ही पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं विपक्ष के नेताओं का इस घटना के बाद प्रतिक्रिया सामने आ रहा है। वाराणसी में कांग्रेस नेता अजय राय ने इस घटना के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इतनी सुरक्षा के बीच में कोई व्यक्ति मार दिया जाता है।
यह यूपी सरकार के कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि यह कानून व्यवस्था की लापरवाही है। अधिकारियों पर कार्रवाई कर उन्हें दंडित करना चाहिए। उन्होंने कहा अगर इतनी सुरक्षा के बीच में कोई मार दिया जाता है तो फिर हम आप कैसे अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकते हैं।
Tags
Trending