ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी से सम्बंधित 7 मामलों की सुनवाई अब कोर्ट एक साथ करेगी। यह ऐतिहासिक फैसला जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने दिया है। 54 दिन तक चली सुनवाई में हिन्दू पक्ष की मांग को जिला जज ने स्वीकार करते हुए 7 मुकदमों को तलब कर दिया है साथ ही 18 अन्य की फ़ाइल अध्ययन के लिए सुनवाई की अगली तिथि 21 अप्रैल की नियत की हैं।
इस सम्बन्ध में हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में हमारी तरफ से एक याचिका दायर की गयी थी कि शृंगार गौरी और ज्ञानवापी से सम्बंधित वाद एक साथ सुने जाएं, क्योंकि ज्यादातर मामले एक ही टेक्स्चर के हैं। इस मामले में लगातर तारीख पड़ रही थी। सोमवार को जिला जज ने इसपर सुनवाई करते हुए 7 मुकदमों को तलब करने का निर्देश दिया है। यह हिन्दू पक्ष की बड़ी जीत है।जिला जज ने प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए 7 मामलों को तलब किया है। इसके अलावा बाकी के मामलों की फ़ाइल मंगाई गयी है। उनकी मेरिट के हिसाब से यह तय होगा कि वो एक साथ सुने जा सकते हैं या उन्हें अलग से सुना जाना चाहिए।