G-20 सम्मेलन के तहत वाराणसी में चल रहे बैठक में पहुंचे विदेशी मेहमानों ने सोमवार की देर शाम नमो घाट पहुंचकर काशी की अलौकिक छटा को देखा। नमो घाट पर जी-20 सम्मेलन में शामिल हुए डेलिगेट्स का परंपरागत तरीके से स्वागत हुआ। वहीं नमो घाट पर स्वागत के दौरान नृत्य कर रहे कलाकारों के साथ डेलीगेट्स भी थिरकते नजर आए। नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर मेहमानों ने दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती देखी।
जी-20 के मेहमानों के आगमन को लेकर दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती करने वाली संस्था गंगा सेवा निधि ने विशेष आरती का आयोजन किया। मां गंगा की आरती स्थल को विदेशी मेहमानों के आकर्षण के लिए विशेष रूप से सजाया गया था।
गंगा सेवा निधि के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने बताया कि मां गंगा की आरती से पहले विदेशी मेहमानों के लिए विशेष शंखनाद का आयोजन किया गया था। वहीं मां गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती को देख विदेशी मेहमान भी काफी खुश नजर आए।