4 और 11 मई को डाले जाएंगे वोट, यूपी में दो चरण में होंगे निकाय चुनाव, 13 मई को आएंगे नतीजे

 यूपी में दो चरण में होंगे निकाय चुनाव, 4 और 11 मई को डाले जाएंगे वोट, 13 मई को आएंगे नतीजे

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव कब होंगे, इसका ऐलान हो गया है. सूबे में निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले फेज की वोटिंग 4 मई और दूसरे चरण में 11 मई को वोट डाले जाएंगे. 13 मई को नतीजों का ऐलान होगा. उत्तर प्रदेश में 17 मेयर और 1420 पार्षद का चुनाव ईवीएम के जरिए होगा. जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत के पदों पर बैलट पेपर से वोट डाले जाएंगे. कुल 14684 पदों पर चुनाव होगा. चुनाव आयोग ने संवेदनशील इलाकों में अधिक पुलिस बल तैनात करने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से नगर निकाय चुनाव में रिजर्वेशन को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसमें रिजर्व्ड सीटों की सूचना दी गई थी. इस अधिसूचना में यह लिखा था कि समाज के किस वर्ग का प्रत्याशी कौन सी सीटों से चुनाव लड़ सकता है.



शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर

दूसरा चरणः 11 मई 2023

मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज औरैया, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अममेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही व मीरजापुर.

पिछले एक साल से उत्तर प्रदेश में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनावों की तैयारियां चल रही थीं. लेकिन पेच फंस रहा था ओबीसी आरक्षण को लेकर. इसके बाद हाईकोर्ट ने बिना आरक्षण के चुनाव का आदेश दिया. लेकिन मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट में. इसके बाद कमेटी का गठन हुआ और अब यूपी में ओबीसी रिजर्वेशन के साथ ही चुनाव आयोजित होंगे. 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 17 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 493 नगर पंचायतें हैं. म्युनिसिपल कॉरपोरेशन यानी नगर निगम में मेयर (महापौर) और पार्षदों को चुना जाता है. जबकि नगर पंचायतों और नगर पालिका में सभासद और अध्यक्ष चुने जाते हैं.

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post