नगर निगम सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। नगर निगम वाराणसी महापौर पार्षद एवं नगर पंचायत गंगापुर अध्यक्ष सदस्य निर्वाचन हेतु नामांकन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पूर्वाहन 11:00 बजे से 3:00 बजे तक होगी। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा का समय 18 अप्रैल 11:00 से कार्य समाप्ति तक होगा। अभ्यार्थन की वापसी 20 अप्रैल को 11:00 बजे से 3:00 बजे तक होगी। प्रतीक आवंटन 21 अप्रैल को 11:00 से कार्य समाप्ति तक होगा। वही एसीएम द्वितीय अशोक कुमार यादव ने बताया कि नगर निगम के दशाश्वमेध जोन में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है दशाश्वमेध जॉन के 22 वार्ड के पार्षद हेतु यहां नामांकन प्रक्रिया होनी है जहां पांच आरो और दो दो एआरओ लगाए गए हैं उन्होंने बताया कि लोग नामांकन पत्र खरीद रहे हैं आपको बता दें कि समाचार लिखे जाने तक कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ था।
वही जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने नामांकन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।वही नगर निकाय चुनाव को देखते हुए नगर निगम कर्मियों ने कमर कस लिया है। जगह जगह लगे बैनर पोस्टर सहित अतिक्रमण हटाया जा रहा है। शासन के अनुमति के अनुसार दिन रात एक करके नगर निगम कर्मी जोनल अधिकारियों के उपस्तिथि में बैनरों को हटा रहे है। बार बार समझाने के बाद भी अगर जो नही मानता है उसके ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी।