जैतपुरा थाना क्षेत्र मैं बीते दिनों युवती की हुई हत्या के मामले में परिजन पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान मृतका की मां ने कई गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि हत्या से पहले बेटी के साथ 4 लोगों ने मिलकर दुष्कर्म किया। प्रेम प्रसंग में आपसी कहासुनी के बाद हत्या की गई। हत्यारे ने मृतिका को घर के सीवर के चेंबर में फेंक दिया था।
आपको बता दें कि बीते 1 अप्रैल को यह घटना घटित हुई थी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने परिजनों को आश्वासन दिया के मामले में जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगीकंदवा क्षेत्र के आनंद नगर कॉलोनी स्थित मकान को चोरों ने बनाया निशाना
मंडुवाडीह थाना अंतर्गत कंदवा क्षेत्र के आनंद नगर कॉलोनी के समीप प्रजापति बस्ती में बीती रात चोरों ने रमापति प्रजापति के मकान को निशाना बनाया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर हजारों की चोरी की ।