शहरी विकास व ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा वाराणसी आए। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। भाजपा द्वारा रोहनिया के मौड़ैला में आयोजित प्रभावी मतदाता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मंत्री ए.के.शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की पहचान पवित्रता, सुचिता और पारदर्शिता की है। काशी की विकास यात्रा की अभी तो शुरुआत हो रही है। अभी बहुत से काम होने शेष है। इसी काम के दम पर निकाय चुनाव में भाजपा प्रचंड जीत दर्ज करेगी।
वही g20 सम्मेलन भारत में होना हमारे लिए गौरव का विषय है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से हुआ है। लोगों की मांग पर कहा कि राजनारायण और पूर्व काशी नरेश के सम्मान में स्मारक स्थल का निर्माण किया जाएगा। वही इस दौरान वह बाबा काशी विश्वनाथ के धाम पहुंचे। जहां पर बाबा का विधिवत दर्शन पूजन किया साथ ही आरती में शामिल हुए और बाबा का आशीर्वाद लिया।
Tags
Trending