नाटी ईमली स्थित लॉन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रभावी मतदाता सम्मेलन व सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने शिरकत की। मुख्य अतिथि का स्वागत अंगवस्त्रम माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। इस दौरान औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा आज दुनिया में निवेश के लिए सबसे अच्छा स्थान भारत है तो भारत में उत्तर प्रदेश चौबंद कानून व्यवस्था से बड़े पैमाने पर निवेशकों को आकर्षित किया है प्रदेश औद्योगिक विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है
वही राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजना सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर काम कर रही है उन्होंने वैश्य समाज से अपील किया कि वे निकाय चुनाव में भाजपा को मजबूती प्रदान करें कार्यक्रम का संयोजन अजय के श्री व राजकुमार जयसवाल ने किया इस मौके पर मृदुला जयसवाल, विद्यासागर राय, संजय केशरी, मनीष कपूर, आर के चौधरी नवीन कपूर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।